हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा कि वीरवार को पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हो गई हैं. बुधवार को दोनों पहलवानों ने नई दिल्ली में नेता प्रतिपक्ष और सांसद राहुल गांधी से मुलाकात की, जिसकी तस्वीर कांग्रेस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट की है।अब तक कांग्रेस ने छह सौ छह उम्मीदवारों को नामित किया है। इन दो पहलवानों का नाम इसमें नहीं है। बजरंग और विनेश ने राहुल से पहले कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल से भी मुलाकात की। पेरिस से वापस आने पर विनेश फोगाट को दिल्ली एयरपोर्ट पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने उनका स्वागत किया। दीपेंद्र भी विनेश के स्वागत में निकाले गए जुलूस में काफी देर तक साथ रहे। उस समय बजरंग पूनिया भी उनके साथ था। तभी से अटकलें लगाई जा रही थीं कि बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। दोनों पहलवानों ने दिल्ली में भूपेंद्र सिंह हुड्डा से भी बातचीत की थी।तब हुड्डा ने कहा था कि जो भी पार्टी में शामिल होना चाहता है, उसका स्वागत है। कांग्रेस के सूत्रों के अनुसार विनेश के पास जुलाना व दादरी विधानसभा सीट का विकल्प है। वहीं, बजरंग बादली सीट से लड़ सकते हैं। यदि बजरंग बादली से चुनाव लड़ते हैं तो पार्टी को कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स का टिकट काटना पड़ेगा।पेरिस ओलंपिक के बाद विनेश फोगाट युथ आइकन बन चुकी हैं. दिल्ली एयरपोर्ट पर उनके लौटने पर उनका जोरदार स्वागत हुआ, जिससे पता चलता है कि उनके साथ व्यापक जनसमर्थन है. पिछले दिनों खाप पंचायत और शंभू बॉर्डर पर किसानों ने उनका भारी अभिनंदन किया, और पहलवानों का आंदोलन भी विनेश के नेतृत्व में ही लड़ा गया था. कांग्रेसयदि विनेश और बजरंग कांग्रेस के टिकट से विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान करते हैं तो भाजपा पर भी दबाव पड़ेगा कि खिलाड़ियों को भी अवसर मिले। भाजपा भी अपनी चाल बदल सकती है। भाजपा में योगेश्वर दत्त, बबीता फोगाट, तीर्थ राणा, दीपक हुड्डा और विजेंद्र सिंह हैं। पार्टी कुछ पर दांव खेल सकती है। भाजपा ने बबीता फोगाट, योगेश्वर दत्त और संदीप सिंह को पिछले विधानसभा चुनाव में उतारा था। सिर्फ संदीप सिंह ने जीत हासिल की थी।
हरियाणा चुनावो मे खिलाड़ियों पर दांव लगा रही कांग्रेस, जानिए बिनेस फोगाट और बजरंग कहासे लड़ेंगे
Date: